BRESOL TABLET USE IN HINDI

हिमालया ब्रेसोल टेबलेट का प्रयोग, लाभ और सेवन विधि, Bresol Tablet Use In Hindi

“हिमालया ब्रेसोल टेबलेट”  हिमालया वेल्ल्नेस कंपनी द्वारा निर्मित औषधि है जो श्वास के रोगों के उपचार में सहायक है। आइये अब हम हिमालया ब्रेसोल टेबलेट का प्रयोग (Bresol Tablet Use In Hindi), लाभ, मुख्य घटक और सेवन विधि के बारे में विस्तार से जानते है :-

मुख्य घटक :-

तुलसी

  • तुलसी एक असाधारण औषधि है, जो अपने चमत्कारी गुणधर्म के चलते सभी औषधियों में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त है।
  • तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी वायरल एंटी फंगस गुण पाए जाते है।
  • आयुर्वेद के अनुसार वात पित्त कफ दोष नाशक औषधि के रूप में महत्वपूर्ण स्थान है ।
  • तुलसी में शक्तिशाली एंटीहिस्टामिनिक गुण होते हैं, जो पराग-प्रेरित ब्रोन्कोस्पास्म्स से बचाते हैं।
  • तुलसी नाइट्रिक ऑक्साइड के उत्पादन को रोकता है जो जड़ी बूटी को इसकी एंटीऑक्सीडेंट संपत्ति प्रदान करता है।
  • यह एलर्जी श्वसन विकारों के इलाज में सहायक है।

अडूसा

  • अडूसा का उपयोग व्यापक रूप से एक म्यूकोलाईटिक के रूप में किया जाता है, जो बलगम को पतला करता है और खांसी को कम करता है।
  • इस जड़ी-बूटी में पाए जाने वाले अल्कलॉइड इसके ब्रोन्कोडायलेटरी गुण को बढ़ाते हैं इसी कारण से यह श्वसन विकारों को ठीक करके श्वास में सुधार करता है।
  • यह कफ नाशक औषधि है, अडूसा  फेफड़े सम्बंधित विकार जैसे दमा, अस्थमा, टी.बी., नजला इत्यादि को ठीक करने में सहायक है ।

हल्दी

  • हल्दी  में कर्क्यूमिन होता है, जो एक रासायनिक घटक NF-kB को रोकता है जो एक प्रोटीन कॉम्प्लेक्स है।
  • असामान्य NF-κB सक्रियण विभिन्न  घातक विकारों के विकास में योगदान देता है, जिसमें संधिशोथ, एथेरोस्क्लेरोसिस, आंत्र में सुजन, मल्टीपल स्केलेरोसिस और घातक ट्यूमर इत्यादि रोग शामिल  हैं।
  • हल्दी में पाया जाने वाला कर्क्यूमिन इन रोगों को ठीक करने में सहायक है ।

हिमालया ब्रेसोल टेबलेट के लाभ, Bresol Tablet Use In Hindi

जैसे कि हमने इस औषधि के मुख्य घटक के रूप में देखा कि और अडूसा हल्दी और तुलसी इन तीनों के जोड़ से यह हिमालय कंपनी के पैटर्न टावर से देखो तैयार किया गया

1. यह दवा फेफड़े से संबंधित सभी बीमारियों में बड़ा ही गुणकारी और लाभकारी है।

2. टीवी के रोग में भी यह कारगर है।

3. अगर बार-बार किसी को सर्दी जुकाम हो जाता है तो उस बीमारी में भी इस दवा को लिया जा सकता है ।

4. यह इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में बहुत ही अच्छा काम करता है क्योंकि तुलसी और हल्दी का मिश्रण है ।

5.  हालाँकि फेफड़े से संबंधित इंफेक्शन और वायरल बीमारियों में  काम करेगा, लेकिन जिनको साइनस है उनके लिए भी यह दवा अचूक है ।

6. एलर्जी के रोग रोगियों के लिए यह दवा बहुत ही कारगर साबित होता है ।

7. अस्थमा पेशेंट के लिए रामबाण है अस्थमा को दमा भी कहा जाता है जो एक इंफ्लेमेटरी बीमारी है जिसमे सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द जैसी समस्याएं दमा के प्रमुख लक्षण है।

8.  ब्रोंकाइटिस के रोगियों के लिए यह दवा बहुत ही कारगर साबित होता है जो एक श्वास संबंधी रोग है।

ब्रोंकाइटिस में श्वास संबंधी सभी अंगों में सूजन आ जाती है जिसकी वजह से गले में खराश, थकान, बुखार, नाक में जमावट जैसी समस्याएं उत्पन्न हो              जाती  है।

सेवन विधि – Bresol Tablet Use In Hindi

हिमालया ब्रेसोल टैबलेट वयस्क और बुजुर्ग के लिए है।

हिमालया ब्रेसोल टैबलेट का सेवन कभी भी किया जा सकता है लेकिन इस दवा को सुबह शाम एक- एक गोली गुनगुने पानी के साथ ले ।

अगर बहुत ज्यादा वायरल और संक्रमित बीमारी है तो इसका दो-दो गोली सेवन कर सकते हैं ।

चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ले सकते है

सावधानीयां –

इस दवा को लेने के बाद तुरंत दूध या दूध का कोई भी बना हुआ किसी भी सामग्री का सेवन ना करें ।

यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने वाली एक विशेष दवा है  तो इसे लेने की समय अवधि और अवस्था आप अपने  स्वविवेक या चिकित्सक के      परामर्श से निर्धारित करेंगे ।

Read More – पतंजलि अश्वाशिला के लाभ, सेवन विधि, सावधानियां 

निष्कर्ष

अडूसा तुलसी और हल्दी का संयोग अपने आप में एक असाधारण  औषधि के रूप में प्रख्यात है । इस दवा से हमारी जीवनी शक्ति पर बड़ा ही विशेष प्रभाव पड़ता है अगर हम इस दवा का निचोड़ समजे तो यह हमारे शरीर की सुरक्षा कवच और हर तरह के विजातीय तत्व को बाहर फेंकने में सक्षम है । हमारे शरीर स्वास्थ्य के लिए यह औषधि अपने आप में पूर्ण रूप से स्वास्थ्यवर्धक जीवनदायिनी ऊर्जा शक्ति का स्रोत है ।

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *