Geriforte Tablet Uses in Hindi
|

गेरिफोर्ट टेबलेट के लाभ, सेवन विधि और जानकारी, Geriforte Tablet Uses in Hindi

गेरिफोर्ट टेबलेट‘ हिमालय वेलनेस  कंपनी द्वारा निर्मित इम्युनिटी बूस्टर दवा है। यह लगभग 55 आयुर्वेदिक औषधियों का मिश्रण है जिसमे  च्यवनप्राश कि 54 औषधियो के साथ अश्वंगंधा का मिश्रण है।  हिमालया गेरीफोर्ट टैबलेट का प्रयोग स्टैमिना, इम्युनिटी आदि को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस दवा में विटामिन और मिनरल्स प्राकृतिक रूप से भरपूर मौजूद हैं। यह शरीर में जरूरी पोषण की कमी को दूर करने में सहायक है।  गेरीफोर्ट मल्टी विटामिन का एक आयुर्वेदिक और उत्तम विकल्प है। हिमालया गेरीफोर्ट टैबलेट का उपयोग (Geriforte Tablet Uses in Hindi), फायदे, सावधानियों और सेवन विधि  के बारे में विस्तार से जानते है :-

हिमालया गेरीफोर्ट का उपयोग, Geriforte Tablet Uses in Hindi

आज मनुष्य जीवन का आहार विहार इतना दूषित और अनियमित हो गया है, जिसकी कोई सुव्यस्थित जीवनचर्या नहीं है और इसका सबसे बुरा प्रभाव मनुष्य के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। नेचुरल डेथ तो आज लगभग असम्भव सा हो गया है। हर किसी को कोई ना कोई रोग 40 उम्र होते-होते जकड लेता है और 70-75 उम्र जाते-जाते किसी न किसी भयंकर बीमारी से ग्रसित होकर आदमी कि जीवन लील समाप्त हो जाती है, क्योकि मनुष्य जीवन कि स्वास्थ्य का  सबसे बड़ा राज उसकी जीवनी शक्ति (इम्युनिटी सिस्टम) है और आज के मनुष्य के ख़राब जीवन शैली की वजह से उसका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर हो गया है ।

एलोपैथी या किसी भी कृत्रिम व्यस्था में इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए कोई कारगर उपाय नही है, लेकिन प्रकृति प्रदत आयुर्वेद के सिद्धांतो में लाखो साल पहले से मनुष्य के जीवनी शक्ति को बढ़ने वाले असंख्य उपाय और जड़ी बूटी  वर्णित है, उन्ही में से अश्वगंधा और च्यवनप्राश के मिश्रण से  गेरिफोर्ट टेबलेट तैयार किया गया  है।

 चलिए अब हम इसके प्रयोग (Geriforte Tablet Uses in Hindi) के बारे में जानते है :-

  • जीवनी शक्ति रक्षक के रूप में कार्य करता है।
  • तनाव को कम करता है।
  • डिप्रेसन किसी भी कारण से हो उसे दूर करने में सहायक है।                                          Geriforte Tablet Uses in Hindi
  • मानसिक कमजोरी और थकान इत्यादि में बहुत उपयोगी है ।
  • जो बहुत दुबले पतले है या किसी भी कार्य में तुरंत थक जाते है, उनके लिए कारगर है अगर चंद्रप्रभा वटी का सेवन किया जाय तो और भी लाभाकरी है।
  • जिनका स्पर्म काउंट कम है उनके लिए भी उपयोगी है।
  • यह औषधि बलवर्धक वीर्यवर्धक है।
  • जिनके शरीर में खून कि कमी है किसी भी कारण से कमजोरी ही उन्हें इसका सेवन जरुर करना चाहिए।
  • अगर यौन क्षमता में कमी है तो उसे समान्य करती है।
  • हिस्नोफिलिया के लिए लाभकारी है।
  • सर्दी खांसी जुकाम जिन्हें बार बार आता है, इसके नियमित सेवन से लाभ ले सकते है।
  • जिनको अस्थमा की शिकायत है, उन्हें श्वास कुठार रस और वसा वलेह  के साथ इसका नियमित सेवन करने से बड़ा लाभ मिलता है।
  • हिमोग्लोबिन कमी को भी दूर करता है।
  • चहरे पर कांति और तेज प्रदान करता है।
  • जो 18 साल से कम उम्र के है उनकी हाईट वृद्धि में सहायक है।
  • यह वात, पित और कफ तीनो दोषों को कम करता है ।
  • निम्न रक्त चाप में उपयोगी है ।
  • एंटी-ऑक्सीडेंट को बढ़ाती है।
  • मिनरल्स और विटामिन की कमी में फायदेमंद।
  • मेटाबोलिज्म को नियंत्रित करती है।
  • एंटी एजिंग का काम भी करता है।
  • शुगर, थाइराॅइड और जोड़ों के दर्द में लाभकारी है।
  • लम्बी बीमारी से हुई कमजोरी है तो उसे रिकवर करता है।
  • जीवाणु संक्रमण की समस्या को दूर करता है।

हिमालया गेरीफोर्ट के मुख्य घटक  (Composition of Himalaya Geriforte Tablets)-

हिमालया गेरीफोर्ट टैबलेट सामन्य रूप मे स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए उपयोग में लायी जाती है। यह अंदरूनी अंगों को मजबूत करने में भी मदद करती है। अभी हमने हिमालया गेरीफोर्ट टैबलेट के  प्रयोग (Geriforte Tablet Uses in Hindi) के प्रयोग के बारे में हमने जाना है अब हम इसके मुख्य घटक ( सामग्री ) के बारे में जानते है :-

गेरीफोर्ट मुख्यतः च्यवनप्राश और अश्वगंधा का संयोजन है।

च्यवनप्राश 

पाउडर   
  • अश्वगंधा
  •  सतावरी
  •  हरीतकी
  • यष्टिमधु
  • मकरध्वज
  • मण्डूकपर्णी
  • मसूली
  • शिलाजीत
  • जटीफल
  • कुमकुंमा
  • कपिकच्छू
  • मण्डूर भस्म
  • भृंगराज
  • यावनी
  • वृद्धदारू
  • ज्योतिष्मति
  • अभ्रक भस्म
  • लौह भस्म
  • यशद भस्म
  • पिपली
  • लवंग
  • जटीपत्री
  • इला
  • उदाक्रियका
  • हरिद्रा
रस-
  • अडूसा
  • काकामांसी
  • अर्जुन
  • बिरंजसिफा
  • कसौंदी
  • जावुका
  • हिमसरा
  • कासनी
  • दारूहल्दी      

 अश्वगंधा 

इनके अतिरिक्त दवा को दशमूल, गिलोय, मूलका, आमलकी, पुनर्नवा, गोक्षुरा, आदि के साथ प्रोसेस किया जाता है।

हिमालया गेरीफोर्ट की सेवन विधि  (Dosages of Himalaya Geriforte)-

 इसे सामन्य तौर पर 2 गोली सुबह और शाम खली पेट गर्म पानी या दूध के साथ लिया जाता है
विशेष रोगों के समाधान या बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए डाक्टर द्वारा निर्धारित खुराक का सेवन करें।

सावधानियाँ  (Cautions of Geriforte Tablet Uses in Hindi )

हिमालया गेरीफोर्ट से जुड़ी सावधानियों को जानने के बाद ही दवा का सेवन करें।

  • नियमित और समय पर दवा को लें।
  • हाई बीपी, हाई कोलेस्ट्रोल या ह्रदय रोग के व्यक्ति चिकित्सक के देख रेख में इसका सेवन करें ।
  • बवासीर के रोगी इस दवा का सेवन  नहीं करना चाहिए ।
  • एलर्जी और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगो को यह दवा चिकिसक के सलाह से लेना चाहिए ।
  • ज्यादा मात्रा में पानी पीने की कोशिश करें क्योकि इस  दवा कि तासीर गर्म है तो पानी शरीर के ताप को नियंत्रित करने में सहायता करेगा।
  • दवा को ज्यादा मात्रा में लेने से बचें और बेहतर परिणाम के लिए संबंधित डाक्टर से विचार विमर्श अवश्य करें।
  • अश्वगंधा एक सक्रिय यौगिक है। इसका निर्धारित मात्रा में सेवन लाभकारी होता है।
  • मकरध्वज में पारा यौगिक की मात्रा होती है। दवा का सेवन से पूर्व डॉक्टर से सलाह ले ।

Read More :- पतंजलि अश्वाशिला के लाभ, सेवन विधि, सावधानियां – Sex Power Booster 

Disclaimer :- Geriforte Tablet Uses in Hindi- इस लेख में बताई गयी औषधियों, विधियों, और तरीको के सत्यता कि पुष्टि jivanjio.com नहीं करता है, यह लेख बस जानकारी के लिए है।

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *