Kayakalp Vati Uses in Hindi

कायाकल्प वटी के लाभ, प्रयोग विधि और सावधानियां। Kayakalp Vati Uses in Hindi

 

दिव्य कायाकल्प वटी

दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित आयुर्वेद के विभिन्न औषधियों के द्वारा तैयार किया गया एक निजी पेटेंट औषधि हैं जो बहुत ही गुणकारी है। यह दवा अपने नाम के अनुसार रक्त आदि विकारों से संबंधित बीमारियों के लिए अचूक प्रभावशाली है। आईये अब कायाकल्प वटी (Kayakalp Vati Uses in Hindi) के बारे में विस्तारपूर्वक जानते है:-

यह दवा चर्म रोग रक्त संबंधित रोगों में बड़ा ही गुणकारी है क्योंकि इसमें चिरायता, कुटकी, दारूहल्दी, बावची, अमृता इत्यादि  यह सभी अपने आप में अनेक रोगों  को नष्ट करने में सक्षम है लेकिन इन औषधियों का एक साथ प्रयोग करने पर किन-किन बीमारियों को ठीक करने में सक्षम है इसके बारे में हम  औषधि के लाभ के रूप में समझते हैं।

कायाकल्प वटी के लाभ, (Kayakalp Vati Uses in Hindi)

1 . खून को पूर्णता शुद्ध करके सभी प्रकार के चर्म रोगों को दूर करने वाली अचूक औषधि है।

2.  आज ग्लैमर की दुनिया में हमारे युवा पीढ़ी सुंदर दिखना चाहती है लेकिन ज्यादातर लड़के लड़कियों को कम उम्र में चेहरे पर कील मुहासे की बहुत सारी बीमारियों के साथ दिखाई देता है और चेहरा सुंदर ना हो और कील मुंहासे छाया आदि से भरा हुआ हो तो निश्चित है कि वह हमेशा अपने आपको शर्मिंदगी महसूस करते हैं और एक तरह से सच पूछिए तो उनके लाइफ मैनेजमेंट और उनके कॉन्फिडेंस लेवल पर पड़ा इसका बुरा प्रभाव पड़ता है यह कायाकल्प वटी ऐसे युवा पीढ़ी को लिए उपयोगी है।

3. यह दवा चेहरे के कील मुंहासे संबंधित बीमारियों को जड़ से ठीक करने में सक्षम है और यह चेहरे को जब बहुत ही चमक देता है।

4. मधुमेह रोगी के लिए फायदेमंद है।

5. यह सभी प्रकार के पुराने  दाद-खाज , खुजली, एग्जिमा में तुरंत आराम करती है तथा श्वेत कुष्ट व सोरायसिस में भी बहुत लाभकारी हैं।

अभी हमने कायाकल्प वटी के प्रयोग (Kayakalp Vati Uses in Hindi) के बारे में जाना है, अब हम इसके मुख्य घटक के बारे में जानते है :-

मुख्य घटक

  • बकुची (Psoraleacoryllifolia)
  • पनवाड़ (Cassia tora)
  • त्रिफला – आंवला (Emblica officinalis)  हरद  (Terminalia chebula) और  बहेड़ा  (Terminalia belirica) triphla churna
  • निम्ब (Azadirachtaindica)
  • कुटकी (Picrorhizakurroa)
  • अमृता/ गिलोय (Tinosporacordifolia)
  • चंदन  (Santalum)
  • इंद्रायण (Citrulluscolocynthis)
  • महा मंजिष्ठा (Rubbia cordifolia)
  • खादेर/खैर (Acacia catechu)
  • कंटकारी (Solanum Xanthocarpum)
  • करंज  (Caesalpiniabonducella)
  • चिरायता  (Swertiachirata)
  • दारू हल्दी (Berberisaristata)
  • देवदरु  (Cedrusdeodara)
  • उष्वा  (Smilax ornate)
  • कलिजिरी(Centratherumanthelmint icum)
  • हल्दी (Curcuma longa)
  • द्रोणपुष्पी  (Leucas cephalotes)

कायाकल्प वटी के अंदर जितने भी मुख्य घटक हैं आयुर्वेद में वर्णित औषधियों के अलग-अलग प्रभाव एवं उसके अलग-अलग धर्म है लेकिन इनमें ज्यादातर औषधी रक्तशोधक एवं चर्म विकार संबंधित रोगों में बड़ा ही उपयोगी साबित हुआ है । इन सभी औषधियों को एक साथ संयोग करके संयोग का मतलब है एक साथ मिलाकर के कायाकल्प वटी का निर्माण किया गया है जो अपने आप में एक असाधारण औषधि है ।

सेवन विधि और मात्रा – Kayakalp Vati Uses in Hindi

  • एक से दो गोली सुबह खाली पेट और शाम को खाना से एक घंटा पहले नियमित रूप से ताजे पानी से लें।
  • इस दवा के खाने के एक घंटा तक दूध या दूध से बना हुआ कोई भी सामग्री नहीं लेना है।
  • आप अगर किसी और बीमारियों से ग्रसित हैं तो चिकित्सक की देखरेख में ही इस औषधि का उपयोग करें।

सावधानियां –

  • महिलाओं की गर्भावस्था और मासिक धर्म के समय नहीं देना चाहिए ।
  • अगर कोई भी अगर बड़ी बीमारी है तो चिकित्सक के परामर्श अनुसार ही ले वैसे यह दवा बेवजह किसी को भी नहीं लेना है क्योंकि इसका मुख्य कार्य है ब्लड को साफ करना है।
  • इस दवा के खाने के एक घंटा तक दूध या दूध से बना हुआ कोई भी सामग्री का सेवन नहीं करना चाहिए ।
  • अगर आपको इस औषधि के किसी भी अवयव से एलर्जी है तो चिकित्सक से परामर्श कर लीजिये ।

निष्कर्ष

दिव्य कायाकल्प वटी त्वचा संबंधित विकारों के लिए एक बहुत ही सहायक और लाभकारी औषधि है आज गलत खानपान गलत रहन-सहन के चलते स्किन के बहुत सारे प्रॉब्लम से बहुत लोग ग्रसित हैं ऐसे लोगों के लिए दिव्य कायाकल्प वटी अपने आप में एक पूर्ण औषधि के रूप में लाभकारी है जब इस तरह का कोई समस्या और विकार आपको शरीर दिखाई दे  तो अच्छे चिकित्सक के परामर्श में दिव्य कायाकल्प वटी का सेवन करके आप अपने रोगों से छुटकारा पा सकते हैं धन्यवाद

 Read More:- पतंजलि अश्वाशिला के लाभ, सेवन विधि, सावधानियां 

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *