पतंजलि अश्वाशिला के लाभ, सेवन विधि, सावधानियां Ashwashila Capsule Patanjali Benefits in Hindi
पतंजलि अश्वाशिला आयुर्वेद का एक विशिष्ट औषधि योग है, जो आचार्य बालकृष्ण के रिसर्च द्वारा निर्मित उनकी अपनी पेटेंट औषधि है। आइये अब हम पपतंजलि अश्वाशिला के लाभ ( Ashwashila Capsule Patanjali Benefits in Hindi ) मुख्य घटक, सेवन विधि और सावधानियो के बारे में जानते है :-
मुख्य घटक
Contents
अश्वंगंधा को आयुवेद में बलवर्धक रसायन के रूप में वर्णित किया गया है, हमारे शरीर के अन्दर सप्त धातुओ को जिसे रस, रक्त, मांस, मेद, अस्थि, मज्जा, शुक्र के नाम से जाना जाता है इन सप्त धातुओ को पोषक तत्व के रूप में अश्वगंधा का प्रभाव पड़ता है।
शिलाजीत अपने आप में सम्पूर्ण औषधि के रूप में जानी जाती है। इस रसायन को त्रिदोष नाशक भी कहा जाता है। वात पित कफ अगर मनुष्य के शारीर में सम भाग में स्थित हो तो मनुष्य पूर्ण रूप स्वस्थ रहता है। शिलाजीत का यही विशिष्ट प्रभाव है कि मनुष्य के शरीर के त्रिदोष को संभाग में स्थित रखने में बड़ा सहायक है।
अश्वगंध और शिलाजीत जब एक साथ मिल जाता है तो उसे हम अश्वाशिला कहते है।
लाभ :- (Ashwashila Capsule Patanjali Benefits in Hindi)
1. यह औषधि बलवर्धक होने के चलते, कमजोर एवं दुबले पतले व्यक्तियों के लिए रामबाण औषधि है।
2. यह वीर्य शक्ति को बढ़ाने वाला वीर्यवर्धक दवा है, जिसे सेक्स पॉवर में वृद्धि होती है।
3. शुक्राणु मजबूत तथा वीर्य गाढ़ा होता है।
4. यह शरीर के ओज और चहरे कि चमक को बढाता है।
5. यह शीघ्रपतन को रोकने में भी सहायक है, इसका प्रभाव वीर्य स्तम्भन के रूप में देखा जाता है।
6. स्त्रियो में कामवासना कि इच्छा को बढाता है।
7. स्त्री पुरुष दोनों के सौन्दय को बढ़ाने वाला पुष्टिकारक है।
8. यह औषधि शरीर दर्द में बड़ा ही उओयोगी है।
9. बहुत सारे वैध इस औषधि को लकवा के मरीज को ठीक करने में उपयोग करते है।
10. गठिया सायटिक और जोड़ो के दर्द में भी बड़ा उपयोगी है।
11. मानसिक कार्य से तनाव पूर्ण व्यक्तियों के तनाव को दूर करता है।
12. इस औषधि में शिलाजीत होने के कारण पित सम्बंधित रोग जैसे लीवर किडनी के सामान्य रोगों में लाभकारी है।
13. मधुमेह के चलते जो कमजोरी उत्पन्न होती है, उसमे कमजोरी को पतंजलि अश्वाशिला का सेवन करना चाहिए ।
14. शिलाजीत का प्रोस्टेड ग्लैंडके विकारो में बड़ा उपयोगी है । यह मूत्र सम्बन्धी विकारो में लाभदायक है।
15. हर रोग से लड़ने कि क्षमता प्रदान करता है, मनुष्य के शारीर में इम्युनिटी बूस्टर का कार्य करता है।
16. कफ सम्बंधित रोग जैसे दमा खांसी सर्दी जुकाम आदि में अश्वाशिला का बड़ा ही लाभकारी प्रभाव देखा गया है।
17. निम्न रक्त चाप (Low B.P) में बड़ा ही उपयोगी है।
विशिष्ट लाभ (Ashwashila Capsule Patanjali Benefits in Hindi)
पतंजलि अश्वाशिला का एक बड़ा ही विशिष्ट लाभ है, आज पूरी दुनिया कि ३०% आबादी डायबिटीज मधुमेह से प्रभावित है और एलोपैथी चिकित्सा पद्दति के पास इसका जड़ से ख़त्म करने का कोई उपाय नहीं है लेकिन आयुर्वेद में मधुमेह को जड़ से ठीक करने कि बहुत सी औषधियों का वर्णन किया गया है जिसमे पतंजलि अश्वाशिला हमारे शरीर के अन्दर पेनक्रियाज को ठीक करते हुये, प्राकृतिक रूप से इन्सुलिन स्राव कराने में बड़ा ही सहयोगी है।
अभी हमने पतंजलि अश्वाशिला कैप्सूल के लाभ (Ashwashila Capsule Patanjali Benefits in Hindi) जाना, अब हम इसके सेवन विधि के बारे में जानते है :-
Read More -अनुलोम विलोम के फायदे क्या है और इसे कैसे करते है?
खाने का तरीका
सामान्य अवस्था में खाना खाने के दस मिनट बाद एक एक कैप्सूल सुबह शाम गर्म दुध या गुनगुना पानी के साथ लेना चाहिए
अथवा अपने चिकित्सक के परामर्श के अनुसार सेवन करें।
सावधानियां
1. स्त्रियों को गर्भावस्था और रितुधर्म/ माहवारी के समय इस औषधि को उपयोग करने से बचना चाहिए।
2. उच्च रक्तचाप ( High B.P ) के मरीज को यह दवा सेवन करने से बचना चाहिए।
3. जो हृदय कि बीमारी से ग्रसित है वो चिकित्सक के परामर्श अनुसार ही इस दवा का सेवन करे।
4. बच्चो को यह औषधि सेवन करने से परहेज करना चाहिए।
5. जो जटिल बीमारी से ग्रसित है और जिनका सर्जरी हुआ है वो चिकित्सक कि देख रेख में इस दवा का सेवन करें।
7. जिन्हें किसी भी प्रकार कि एलर्जी कि बीमारी है वह पतंजलि अश्वशिला का सेवन चिकित्सक के परामर्श अनुसार ही करें।
निष्कर्ष
एक कथन बड़ा प्रचलित है कि पहला सुख निरोगी काया दूजा सुख है धन और माया तीजा सुख है ब्रह्म समाया
इसका मतलब है कि मनुष्य जीवन का सबसे जरुरी सुख है कि उसका शरीर स्वस्थ रहे और दूसरा है धन दौलत, पति-पत्नी, पुत्र-पुत्री इत्यादि और तीसरा है ईश्वर में लीन होना।
मनुष्य जीवन का स्वास्थ्य परम धन है और पतंजलि अश्वाशिला के बारे में आपने जितना पढ़ा उसका निष्कर्ष यही है कि हमारे स्वाथ्य के लिए आयुर्वेद कि एक विशिष्ट औषधि है, जिसे हर व्यक्ति को अपने आवश्यकता अनुसार सेवन करना चाहिए।
Read More – कपालभाती प्राणायाम कैसे करें और इसके लाभ क्या है?
पतंजलि अश्वाशिला को ऑनलाइन आर्डर करने के लिए क्लिक करे
Disclaimer :-
Ashwashila Capsule Patanjali Benefits in Hindi :-
इस लेख में बताई गयी औषधियों, विधियों, और तरीको के सत्यता कि पुष्टि jivanjio.com नहीं करता है, यह लेख बस जानकारी के लिए है।
किसी भी औषधियों, विधियों, और तरीको को अमल में लाने से पहले आपको अपने चिकित्सक से परामर्श जरुर लेना चाहिए।