R89 Homeopathic Medicine Uses in Hindi
|

R89 Hair fall Drops के फायदे, नकुसान और प्रयोग विधि, R89 Homeopathic Medicine Uses in Hindi

इस लेख (R89 Homeopathic Medicine Uses in Hindi) में हम R89 होम्योपैथिक दवा का उपयोग, इसकी  सामग्री , इसके लाभ,  दुष्प्रभाव  और उपयोग करने के तरीके पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे।

R89  एक जर्मन औषधि है जिसे रेकवेग नाम कि कंपनी इसको बनती है इसका उपयोग मुख्यतः बाल से सम्बंधित समस्याओ के लिए किया जाता है  जैसे बाल झड़ना, बालो का पतला होना,  बचपन में ही बाल सफ़ेद होना इत्यादि । 

यह दवा हार्मोन असंतुलन, अनुचित फैटी एसिड, वसा चयापचय और रक्त अशुद्धियों या टॉक्सिमिया/संक्रमण (toxemia/infection) के कारण बालों के झड़ने की समस्या को दूर करती है।

इसमें बहुत अच्छी अच्छी मेडिसिन डाली गई जो उन कमियों को दूर करती है जिसके कारण से आपके बालो से सम्बंधित समस्याए उत्पन्न होती है।

जैसे

  • हार्मोन का अनियमित होना  
  • गैस सम्बंधित समस्या
  • टेंशन या मानसिक अवसाद
  • वंसानुगत
  • लाइफ स्टाइल
  • महिलाओ में उनके बच्चे होने के बाद से (आफ्टर डेलिवरी)  जो हार्मोन अनियमित होता है
  • खान पान में कमी

अगर आप किसी बाल झड़ने के मुख्य कारण का पता  नहीं लगा पा रहे है तो यह दवा इन सभी कारणों से होने वाले बाल सम्बंधित समस्याओ में काम करती है।

परन्तु अगर आपको अगर बेहतर रिजल्ट चाहिए तो आपको उस कारण का पता लगाना होगा जिस कारण से आपके बाल झड़ रहे या जो भी समस्या आ रही हो उसके अनुसार आपको और भी दूसरी दवाओ  का सेवन करना पड़ सकता है यह आपके लिए बेहतर होगा ।

सामग्री:- R89 Homeopathic Medicine ingredients

अल्फाल्फा (Alfalfa)

अल्फाल्फा एक जड़ी बूटी है, जिसकी पत्तियां, अंकुरित अनाज और बीज का उपयोग विभिन्न दवाओं को बनाने के लिए किया जाता है। यह एक फाइबर युक्त भोजन है जो आंतों में ग्लूकोज के अवशोषण को धीमा करके रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।

अल्फाल्फा का उपयोग मूत्राशय और पौरुष ग्रंथि की स्थिति, गुर्दे की स्थिति और मूत्र प्रवाह को बढ़ाने के लिए किया जाता है।इसका उपयोग मधुमेह, पुराने अस्थिसंधिशोथ, संधिशोथ, पेट खराब, उच्च कोलेस्ट्रॉल, अस्थमा, और रक्तस्राव विकार के लिए भी किया जाता है।

लैक्टुका सैटिवा (Lactuca Sativa)

इसमें एंटी इम्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है जो सुजन को नियंत्रित करने में मदद करते है ।

यह  मांसपेशियों और तंत्रिका तंत्र के उतकों के उतेजना को शांत करता है।

यह कोलेस्ट्रोल को कम करता है।

इसका उपयोग पारंपरिक रूप से दर्द, सूजन और अपच और भूख की कमी सहित पेट की समस्याओं से राहत के लिए किया जाता रहा है।

इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है यह सेलुलर चयापचय के दौरान उत्पन्न  फ्री रेडिकल को रोकने का काम करते है।

लेसिथिनम (Lecithinum)   

लेसिथिन एक पायसीकारी के रूप में काम करता है, इसका मतलब कि  यह वसा और तेलों को हटाता है और उन्हें अन्य पदार्थों के साथ मिलने से रोकता है।

लेसिथिन हीमोग्लोबिन के रखरखाव और मस्तिष्क के स्वास्थ्य में मदद करता है।

इसका  उपयोग चयापचय प्रक्रिया में और वसा को स्थानांतरित करने के लिए किया जाता  है।

लाल कणिकाओं की संख्या और हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है।

ओएनोथेरा बिएनिस (Oenothera biennis)

ओएनोथेरा बिएनिस औषधीय महत्व का एक जंगली पौधा है, बीज के तेल का पारंपरिक रूप से अंतर्जात एक्जिमा , प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम , पॉलीआर्थराइटिस , संधिसोथ  मल्टीपल स्केलेरोसिस, स्तन दर्द  और मासिक धर्म  संबंधी विकारों के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है।

आलस्य और अधिक मोटापा में भी यह काम करता है।  इसे जड़ो का इस्तेमाल  बवासीर और फोड़े के इलाज के लिए  किया जाता है ।

हाइपोफायसिस

यह एक नोसोड है जो कि हमारे शरीर के अन्दर पित्युतरी ग्रंथि में मौजूद हाइपोफायसिस से बनाया गया है यह हमारे ग्रोथ हार्मोन को सही करता है उसे संतुलन में लाता है

Testes

यह मेल हार्मोन टेस्टोस्टेरोन के लेबल को नियत्रित करने के लिए एक नोसोड है।

शरीर में बालो के विकास के लिए टेस्टोस्टेरोन (मेल हार्मोन) का नियंत्रित रहना बहुत जरुर होता है.।

यह पुरुषो और महिलाओ दोनो के लिए जरुरी होता है,  परन्तु महिलाओ अगर यह ज्यादा मात्र में होता है तो उन्हें और भी समस्या होने लगती है ।

Polysorbatum

यह एक केमिकल  है, जो इमल्सिफायर का काम करता है यानि अगर आपके शरीर में न्यूट्रीशन कि नियमितता हो गयी है खासकर पेट कि वजह से तो यह उसको ठीक करता है।

Juglans

यह ब्लड को शुद्ध करता है जिससे स्किन से सम्बंधित समस्या दूर होती है और बाल को बढ़ने में मददगार साबित होता है।

Kali Phosphoricum

यह अनेक रोगों में काम करती है  इसका प्रयोग मुख्या रूप से न्यूट्रीशन कि कमी से होने होने वाले समस्याओ को दूर करता है।

यह थकान, डिप्रेसन, चिंता, मानसिक रोग, मल और मूत्र सम्बंधित रोग, लकवा इत्यादि रोगों में लाभकारी है   ।    

यह नसों के लिए बेहतरीन दवा है  ।

अभी आपने R89 Homeopathic Medicine के सामग्री के बारे में जाना अब हम इसके प्रयोग (R89 Homeopathic Medicine Uses in Hindi)

R89 दवा का उपयोग (R89 Homeopathic Medicine Uses in Hindi)

1. Male Pattern Baldness [Androgenic Alopecia]:

image 3

इस प्रकार से बालों का झड़ना आमतौर पर देखा जाता है और बहुत से युवा पुरुष पैटर्न बाल्डनेस के कारण बालों के झड़ने का शिकार हो रहे हैं। इस स्थिति में बालों का झड़ना शुरू हो जाता है जिससे बालों की रेखा कम हो जाती है और यह सिर के शीर्ष पर जम जाता है।

पुरुष पैटर्न में गंजापन बालों का विकास चक्र कमजोर होता है और बालों के रोम सिकुड़ जाते हैं, और परिणामस्वरूप प्रत्येक बाल के लिए विकास चक्र समाप्त हो जाता है और कोई नया बाल नहीं उगता है। इस प्रकार के बालों का झड़ना कम उम्र में भी देखा जा सकता है और युवा लोगों में आम है।

बालों के झड़ने का एक पारिवारिक इतिहास आपको पुरुष पैटर्न गंजापन के लिए प्रवण बनाता है, इस प्रकार के बालों के झड़ने के शुरुआती लक्षणों के लिए आपको सावधान रहने का और भी कारण है।

2. Female Pattern Hair Loss [Telogen Effluvium]:

image 5

यह भी महिलाओं में बालों के झड़ने की एक आम समस्या है और हाइपोथायरायडिज्म, मासिक धर्म की अनियमितता, विशेष रूप से मासिक धर्म के दौरान रक्त की हानि, हार्मोनल असंतुलन, प्रसव के बाद और स्तनपान के दौरान होने वाले मामलों में आम है।

 

 

3. Alopecia Areata 

image 6

खोपड़ी और दाढ़ी क्षेत्र में पैच में बालों का झड़ना। इस प्रकार के बालों के झड़ने में सिर की त्वचा और दाढ़ी के क्षेत्र में भी बालों के झड़ने के छोटे-छोटे धब्बे दिखाई देते हैं।

यदि इस मामले पर जल्दी इलाज नहीं किया जाता है तो एलोपेशिया टोटलिस नामक बीमारी हो जाती है जिससे खोपड़ी पर के बाल ख़त्म हो सकते है और शरीर में बालों के झड़ने को एलोपेसिया यूनिवर्सलिस कहा जाता है।

5. Hair loss due to Anemia

एनीमिया (खून में आयरन की कमी) के कारण बालों का झड़ना महिलाओं में नंबर एक कारण है।

इस प्रकार के बालों के झड़ने से रोकने के लिए पल्सेटिला, चीन, फेरम फॉस, नैट्रियम मुर और अल्फाल्फा आदि होम्योपैथी दवाओ का प्रयोग किया जाता हैं।

यह भी पढ़िए :- तम्बाकू और गुटका छुड़ाने कि अचूक होमियोपथिक दवा 

7. Premature greying of the hair

यह बालों की एक और स्थिति है जो आधुनिक जीवन में तनाव, पानी और प्रदूषण, मिलावटी खाद्य पदार्थों और आहार और भोजन के गलत विकल्प से जुड़ी है।

यह बहुत कम उम्र के लोगों और बच्चों में देखा जाता है, जो बिना किसी स्पष्ट कारण के बालों के सफेद होने कि समस्या से पीड़ित हैं।

अभी आपने R89 Homeopathic Medicine के प्रयोग (R89 Homeopathic Medicine Uses in Hindi) के बारे में जाना। अब हम प्रयोग विधि को समझते है

प्रयोग विधि या दवा सेवन करने का तरीका (R89 Homeopathic Medicine Uses in Hindi)

R89 मेडिसिन  कि 20 बूंद एक कप पानी में डालकर सुबह- दोपहर- शाम  इसका सेवन करना चाहिए

एक बात बहुत खास रखना है कि आपको दवा के सेवन  ज्यादा समय तक धैर्य के साथ करना होगा  क्योकि बाल से सम्बंधित समस्याओ में दवाओ का प्रभाव ज्यादा देर से देखने को मिलता  है

हमारे शरीर के उपरी हिस्से में एक ऐसा डिफेन्स मेकेनिज्म होता है जिसमे खोपड़ी के हेयर तक  ऊपर आने समय लगता है जिस कारण दवाए भी  धीरे – धीरे ही असर करती है 

लोग बालों के झड़ने का सामना क्यों करते हैं?

बालों का गिरना, बालों का झड़ना और समय से पहले सफेद होना बहुत ही आम समस्या हो गई है। आधुनिक जीवन के दिन-प्रतिदिन बढ़ते तनाव, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और मिलावटी भोजन के अलावा अन्य चिकित्सीय स्थितियां बालों के झड़ने, बालों के झड़ने और समय से पहले सफेद होने के मामलों में वृद्धि में योगदान करती हैं। बाल प्रति माह 0.5 इंच से 6 इंच प्रति वर्ष बढ़ते हैं, हालांकि आपके बाल कितने अच्छे से बढ़ते हैं यह उम्र, स्वास्थ्य, आनुवंशिकी और आहार जैसे कारकों पर निर्भर करता है।

फैटी एसिड हार्मोन और विषाक्त एजेंटों का प्रतिकार करते हैं जो बालों के झड़ने का कारण बनते हैं।

Good diet and hair growth

बाल अनिवार्य रूप से प्रोटीन संरचना होते हैं, इसलिए बालों की अच्छी ग्रोथ बनाए रखने में आहार भी भूमिका निभा सकता है। बालों की अच्छी देखभाल और वृद्धि के लिए प्रोटीन के अलावा कुछ विटामिन भी महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए यदि आप सही पोषक तत्वों की कमी वाले आहार का सेवन कर रहे हैं तो इससे बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। इसलिए बालों की ग्रोथ के लिए संतुलित आहार बहुत जरूरी है।

Vitamins and Hair Growth:

विटामिन ए, बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन सी, डी और विटामिन ई बालों के विकास के लिए उपयोगी  हैं और यदि आप बालों के झड़ने से पीड़ित हैं तो आपको इन विटामिनों की कमी के लिए लैब में जाकर  जाँच करवाना चाहिए।

अंडे, पालक, मछली, बादाम,  सोयाबीन, मीट, रेड मीट कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जो आयरन, आवश्यक फैटी एसिड, जिंक, सेलेनियम, विटामिन सी, विटामिन ई आदि से भरपूर होते हैं और अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छे भी होते हैं और बालों के वृद्धि के लिए भी ।

Disclaimer :- R89 Homeopathic Medicine Uses in Hindi – इस लेख में बताई गयी औषधियों, विधियों, और तरीको के सत्यता कि  पुष्टि  jivanjio.com नहीं करता है, यह लेख बस जानकारी के लिए है।

R89 Medicine के लाभ क्या है?

R89 होम्योपैथिक दवा का मुख्य लाभ यह है कि यह बालों के झड़ने को कम करने में मदद करता है और बालों के पुनर्विकास को बढ़ावा देता है।

क्या r89 बाल दोबारा उगा सकते हैं?

अगर आप किसी बाल झड़ने के मुख्य कारण का पता  नहीं लगा पा रहे है तो यह दवा अनेक कारणों से होने वाले बाल सम्बंधित समस्याओ में काम करती है।परन्तु अगर आपको अगर बेहतर रिजल्ट चाहिए तो आपको उस कारण का पता लगाना होगा जिस कारण से आपके बाल झड़ रहे या जो भी समस्या आ रही हो उसके अनुसार आपको और भी दूसरी दवाओ  का सेवन करना पड़ सकता है यह आपके लिए बेहतर होगा ।इस ड्रॉप्स को लंबे समय तक लेना महत्वपूर्ण है क्योंकि एक बोतल केवल 15 दिनों तक चल सकती है।

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *