Five Phos 6x uses in hindi
|

Five Phos 6x के फायदे और प्रयोग विधि (Five Phos 6x uses in hindi)

दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से Five Phos 6x के बारे में जानेंगे जो की बायोकेमिक होमियोपैथिक मेडिसन है इसके बारे में हिंदी में (Five Phos 6x uses in hindi) विस्तार से जानेंगे।

Five Phos लगभग हर बीमारी में काम करती है क्योकि यह एक होमियोपैथिक हेल्थ सप्लीमेंट है। इस दवा के बारे में जानने से पहले आप को ये जानना जरुरी है की हेल्थ सप्लीमेंट के रोजमर्रा में क्या जरुरत है और यह क्या काम करता है क्योकि Five Phos 6x एक हेल्थ सप्लीमेंट है।

अगर आप हेल्थ सप्लीमेंट कोई भी लेते है चाहे वह होमियोपैथिक, एलोपैथिक या आयुर्वेदिक हो कोई भी सप्लीमेंट हो उसका मुख्य कार्य है :-

  • पहला हमारे शारीर में एनर्जी लेबल को बढ़ाना है।
  • दूसरा हमारे शरीर में प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाना ताकि वो हमारे शरीर में होने वाला इन्फेकशन को रोक सके।
  • तीसरा हमारे vital organs, जैसे heart, brain, kidneys, liver, और lungs को सुचारू रूप से कार्य करने में उनकी सहायता करना, ब्रेन फंक्शन को सही करना , हार्मोनल बैलेंसिंग इत्यादि और भी बहुत कार्य है।

अतः अगर कोई हेल्थ सप्लीमेंट से शरीर के इन अंगो के कार्य को करने में हेल्फ हो रही है है तो वह बहुत ही अच्छा हेल्थ सप्लीमेंट कहा जाता है। आज की भाग दौड़ की जिंदगी में हम लोगो हेल्थ सप्ल्मेंट की जरुरत होती है ये हमें जरुर लेने चाहिए।

Five Phos के अवयवो बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

Five Phos पांच अलग अलग दवा से मिल कर बनाया हुआ, एक बायोकेमीक कॉम्बिनेशन है।

Calcarea phos, Ferrum Phos, Kali Phos, Natrum Phos, और Mag Phos, ये पांच दवा के साथ जब फॉस्फोरस मिलता है तब हम उसे Five Phos के नाम से जानते है ।

शरीर कोशिकीय गतिविधि या कोशिकीय उपापचय (Cellular Metabolism) की प्रक्रिया में इन 6 अवयव का होना बहुत जरुरी होता है। यह वैज्ञानिको द्वारा प्रमाणित है।

अतः अगर आप इन 6 अवयवो से बनी दवा ले रहे तो निश्चित ही वह दवा बहुत फायदेमंद होगी । चूँकि Five Phos में ये सारे अवयव पाए जाते है। अतः यह बहुत ही कारगर दवा साबित होती है और यह one of the best होमियोपैथिक दवा है ।

इन पांचो दवाओ के जो फायदे वो सारे Five Phos में पाए जाते है अतः पहले हम इन पांच दवाओ के फायदे के बारे में जानेगे ।

अब हम पांचो दवाओ के कार्य और इनके फायदे के बारे में जानेंगे

1. Calcarea phos ( Calcium):-

  • यह कैल्सियम और फोस्फोरस से मिलकर बना होता है।
  • यह शरीर में कैल्सियम को अवशोषित करने की क्षमता को बढ़ाता है।
  • हमारे शरीर में हड्डीयो को मजबूती प्रदान करता है और उन्हें स्वस्थ बनाये रखता है। उसके strength को बरकरार रखता है ।
  • हड्डियों के जोड़ो के मोबिलिटी को बनाये रखता है।
  • दांतों के निर्माण के दौरान उपयोगी है। यह सूखा रोग का रामबाण इलाज है।

2. Ferrum Phos ( Iron):-

  • यह आयरन और फांस्फोरस से मिलकर बना होता है इसका मुख्य कार्य शरीर में आयरन को अवशोषित  करने की क्षमता को बढ़ाना है।
  • यह शरीर के हर प्रकार के सूजन को कम करता है ।
  • यह शरीर के इंफेक्शन को भी काम करता है,फ्लू हो, फीवर हो   शरीर में थकान लग रही हो बहुत ज्यादा खुश रहने का मन करता है शरीर वाला से आ जाता है थोड़ा सा भी काम करते हैं तो शरीर में बहुत ज्यादा थकान हो जाती है ,
  • यदि आपको एनीमिया हो गया हो अर्थात आपके शरीर में आयरन की मात्रा कम हो गई हो और कितना भी हरी सब्जियां खाने के बावजूद भी आपके शरीर में आयरन की मात्रा नहीं बढ़ रही हो तो शरीर में आयरन को अवशोषित  करने की क्षमता को बढ़ाता है।
  • ऑक्सीजन वाहक के रूप में कार्य करता है और रक्त वाहिकाओं को मजबूत करने में मदद करता है।

3. Kali Phos (Potassium):-

  • काली फॉस का मतलब है पोटेशियम और फास्फोरस ।
  • ब्रेन को सुचारू रूप से कार्य करने के लिए और हारमोंस की मात्रा को नियंत्रित करने सहयोगी है।
  • हमारे मेंटल बीमारियां है जैसे एंजायटी, डिप्रेशन, मूड स्विंग्स इत्यादि बीमारियों में लाभकारी है ।
  • इन सब समस्याओं से बचने के लिए तंत्रिका तंत्र का सुचारू रूप से कार्य करना बहुत जरूरी है और काली फॉस इन सब रोगो में  बहुत अच्छा कार्य करती है
  • ब्रेन को रिलैक्स करने के लिए काली फास्फोरिकम एक अच्छी दवा है ।
  • एक तंत्रिका टॉनिक है और इसका उपयोग तंत्रिका सिरदर्द, तंत्रिका अपच, नींद न आना, अवसाद और कम जीवन शक्ति के इलाज में किया जाता है।

4. Natrum Phos ( Sodium) :-

  • यह सोडियम और फास्फोरस से मिलकर बना होता है। पाचन तंत्र के लिए एक आवश्यक नमक है जो एसिड के बढ़े हुए स्तर को बेअसर करता है और वसा और अन्य पोषक तत्वों को आत्मसात करने में मदद करता है।
  • इसका कार्य शरीर में पेट से संबंधित लगभग सभी प्रकार के बीमारियों में बहुत ही कारगर साबित होता है।
  • गैस की समस्या, पेट में दर्द , अपच, कब्ज हो और इसकी वजह से सेक्सुअल हेल्थ पर भी असर आ रहा हो तो यह दवा उसमे लाभकारी है ।
  • जो दर्द एकदम से बढ़ जाता है और एकदम से कम हो जाता है, उसके लिए Belladonna नामक दवा बहुत ज्यादा कारगर है।

5. Mag Phos ( Magnesium ):-

  • यह मैग्नीशियम और फास्फोरस से मिलकर बना  होता है  यह हमारे शरीर के कमजोरी को दूर करता हैं ।
  • यह एक प्रकार से पेन किलर का भी काम करता हैं।
  • यह किसी प्रकार के शरीर के दर्द में लाभदायक होता है जैसे पेट का दर्द, सर का दर्द, घुटनों और कंधों इत्यादि हर प्रकार के दर्द भी लाभकारी है ।
  • गर्भावस्था के दौरान होने वाला दर्द या ओवेरियन पेन या प्रेगनेंसी के बाद होने वाला दर्द में भी लाभकारी है।

Five Phos 6x के फायदे एवं प्रयोग ( Five Phos 6x uses in hindi)

  • ज्यादा मेंटल या फिजिकल वर्क करने से होने वाली थकान को दूर करती है।
  • आपके शरीर के समस्त नाड़ियों को एक्टिव करके रखती है ताकि आप खुद को ऊर्जावान महसूस कर सके ।
Five Phos 6x uses in hindi
  • काली फॉस ब्रेन के लिए टॉनिक के रूप में काम करता है ।
  • आप किसी चीज पर ध्यान एकाग्र नहीं कर पाते है, दिमाग इधर-उधर घूमते रहता हैं या फिर भूलने की बीमारी हो गई है तो उसको दूर करती है।
  • अनिंद्रा को भी दूर करती है।
  • यह दवा शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी ठीक करती है जैसे आपको खाना नहीं पचता सही से भूख नहीं लगती आपको पेट भरा हुआ महसूस होता है।
  • आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी से बाल झड़ने की  समस्या हो रही हो तो उसके लिए बहुत अच्छी दवा है।
  • आपको एनीमिया हुआ है  जिसमें शरीर में आयरन और हिमोग्लोबिन कम हो जाती है तो यह मेडिसिन की मात्रा को संतुलित करती है।
  • अगर आपके शरीर में ज्यादा आलसीपन हो जाता है और हाथ पाव सुस्त पड़ने लगते हैं तथा दर्द हो जाता है ऐसा लगता है मानो हड्डीयो में कोई दम ही नहीं रहा तो आप इसका सेवन कर सकते है ।

Five Phos 6x की मात्रा कब और कितनी लेनी चाहिए

यह दवा बाजार में टेबलेट और सिरप के फॉर्म में आती है ।

  • अगर आप टेबलेट लेते हैं तो 4 गोली आपको सुबह-शाम लेनी है तथा दवा को डालने के बाद उसको चूसना है ताकि वह सही से आपके लार के जरिए शरीर में जाएगा ।
  • अगर आपको इस दवा का असर जल्दी चाहिए तो आप दवा को पीसकर गुनगुने पानी में सिप सिप करके पिए इससे मरीज को तुरंत आराम मिलता है ।
  • अगर आप सिरप का इस्तेमाल करते है तो एक एक चम्मच सुबह शाम ले सकते है ।
  • मधुमेह के मरीज सीरप का सेवन करने से बचना चाहिए और उन्हें गोली का सेवन करना चाहिए ।

इस दवा का इस्तेमाल कितने समय तक  करना चाहिए:- 

  • अगर दर्द ज्यादा हो रहा है तो दो 2 घंटे के अंदर 4 गोली दे सकते हैं 72 घंटे तक देना है  इससे पेशेंट को बहुत ज्यादा आराम मिलता है।
  • असाध्य रोग जो बहुत दिनों से बना हुआ है तो उसके लिए आप 4 गोली सुबह शाम लगातार समय समय से 90 से 120 दिन तक इस लेते रहना है ।

Source :-

  1. Materia Medica by Adolf zur Lippe, The Materia Medica by Adolf zur Lippe was written in 1854.
  2. Materia Medica by William Boericke, The Materia Medica by William Boericke was written in 1901

five Phos का इस्तेमाल कब तक करनी चाहिए

अगर दर्द ज्यादा हो रहा है तो दो 2 घंटे के अंदर 4 गोली दे सकते हैं 72 घंटे तक देना है।
असाध्य रोग जो बहुत दिनों से बना हुआ है तो उसके लिए आप 4 गोली सुबह शाम लगातार समय-समय से 90 से 120 दिन तक इस लेते रहना है।

five Phos के फायदे क्या है

नर्वस थकावट, कमजोरी और दुर्बलता, गैस की समस्या, पेट में दर्द , अपच, कब्ज, हर प्रकार के सूजन, एनीमिया , हड्डीयो को मजबूती

Disclaimer :- Five Phos 6x uses in hindi – इस लेख में बताई गयी औषधियों, विधियों, और तरीको के सत्यता कि पुष्टि jivanjio.com नहीं करता है, यह लेख बस जानकारी के लिए है

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *