लाइकोपोडियम 30 के फायदे एवं प्रयोग — Lycopodium 30 uses in hindi
आज के हम इस लेख (Lycopodium 30 uses in hindi) के माध्यम से से जानेंगे कि लाइकोपोडियम 30 का प्रयोग, सेवन विधि, फायदे और इसके सेवन में क्या क्या सावधानिया बरतनी है?
लाइकोपोडियम एक होमियोपैथिक दवा है जो Lycopodium clavatum नामक पौधे से बनती है। यह एक पोलीक्रिस्ट मेडिसिन है इसका मतलब कि यह दवा शरीर के बहुत से अंगो पर इसका प्रभाव है। यह असाध्य रोगों जो बहुत दिन तक रहता है उसमे इसका बहुत अच्छा प्रभाव है। लाइकोपोडियम यकृत, मूत्र और पाचन विकारों के लिए व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली होम्योपैथिक दवा है।
किसी भी होमियोपैथिक दवा को रोगी के सिर्फ रोग के आधार पर नहीं दिया जाता है बल्कि पहले रोगी के लक्षण एवं उसके हाव-भाव तथा शारीरिक स्थिति का भी ध्यान रखना होता है।
पहले हम रोगी के हाव-भाव एवं उसके लक्षण कि बात करेंगे, जिनपर यह दवा कारगर साबित होती है। फिर उसके बाद यह दवा किस किस रोग में काम करती है उसके बारे में जानेगे।
रोगी के हाव-भाव, शारीरिक स्थिति एवं उसके लक्षण :-
Contents
- 1 रोगी के हाव-भाव, शारीरिक स्थिति एवं उसके लक्षण :-
- 2 लाइकोपोडियम के फायदे (Lycopodium 30 uses in Hindi)
- 3 सर दर्द को ठीक करता है
- 4 Lycopodium 30CH कि खुराक ( Dosage of Lycopodium 30CH )
- 5 Lycopodium 200 Uses In Hindi
- 6 Lycopodium Clavatum Q uses in Hindi
- शरीर दुबला पतला होता है, गाल पिचके हुआ होता है ।
- पेट थोडा सा बहार निकला होता है, उन्हें गैस कि भी शिकायत होती है ये लोग मेंटली तेज होते है इनका मसल पॉवर कमजोर होते है। ये सभी उम्र जैसे बच्चे, जवान और बूढ़े भी हो सकते है।
- रोगी बहुत ज्यादा संवेदनशील होता है और उसपर मौसम का प्रभाव बहुत जल्दी पड़ता है ।
- ठंडी चीज खाने से परहेज करता है क्योकि इससे उसे प्रॉब्लम होने लगती है ।
- कमर के ऊपर का हिस्सा पतला होता है और कमर के निचे थोडा हेल्थी होता है यह लक्षण पुरुष और महिला दोनों में होता है।
- Lycopodium के मरीज को गुस्सा ज्यादा आता है, उनके मन में किसी न किसी प्रकार का भय बना ही रहता है।
- ये लालची और ईर्ष्यालु होते है कोई अगर इनसे आगे निकलता है तो उन्हें जलन होती है।
- यह लोगों पर शक बड़ा जल्दी करते हैं। किसी पर जल्दी विश्वास नहीं करते हैं। ऐसे लोग थोड़ा कंजूस प्रवृत्ति के होते हैं। इनको गुस्सा थोड़ा जल्दी आता है और यह इरिटेट भी होते हैं।
- लाइकोपोडियम का मरीज अकेले रहना पसंद करता है और लेकिन घर में कोई होना चाहिए, बस ये किसी से ज्यादा बात नहीं करना कहते है । ये पब्लिक में जाने से डरते हैं। इनमें कॉन्फिडेंस कम होता है।
- इनके चेहरे पर समय से पहले उम्र का प्रभाव होने लगता है, उनकी उम्र ज्यादा लगने लगती है।
- ये मिठाई के ज्यादा शौकीन होते हैं इन्हें ठंडा खाना नहीं पसंद होता है। इन्हें गर्म खाना खाने का शौक होता है।
अब हम इस दवा के प्रयोग (Lycopodium 30 uses in hindi) के बारे में जानते है कि यह किन किन रोगों को ठीक करता है:-
लाइकोपोडियम के फायदे (Lycopodium 30 uses in Hindi)
शरीर के दाहिने हिस्से से शुरू होने वाले रोग-
- शरीर के दाहिने हिस्से से कोई रोग शुरू होता और फिर बाएं की तरफ चला जाता है। जैसे:- सिर का दर्द दाये से शुरू होगा और फिर बाये तरफ होने लगेगा।
- पहले दाये पैर में दर्द शुरू होगा और फिर बाये पैर में दर्द होने लगेगा।
- पेट में दर्द दायी तरफ से शुरू होकर बायीं तरफ शिफ्ट होने लगता है ।
- अगर ऐसा कोई लक्षण है शरीर में तो इसमें लाइकोपोडियम बहुत ही अच्छा प्रभाव होता है
पेशेंट को शरीर के दाहिने हिस्से में समस्या रहती है।
जैसे पुरुषों में राइट साइड में हर्निया की शिकायत होता है। राइट साइड में साइटिका और गठिया का पेन होता है। राइट साइड की किडनी में स्टोन भी होता है तो इसके लिए भी लाइकोपोडियम बहुत अच्छी मेडिसिन है।
गैस, अपच, बदहजमी को दूर करता है –
अगर रोगी भूख ज्यादा लगता है लेकिन जब खाना खाने जाएगा तो बहुत ही कम खाना खाएगा । शुरू में भूख लगेगी लेकिन खाना कम खायेगा। कभी यह रात में जब जागेंगे तो इनको लगता है कि बहुत भूख लगी है।
बच्चो के यूरिन सम्बंधित समस्या और निमोनिया में लाभदायक
- कोई बच्चा दिन में सही तरीके से पेशाब करेगा लेकिन रात में वह बार बार पेशाब करता है या पेशाब करने से पहले रोने लगते है फिर उसके बाद पेशाब करते है तो इसके लिए भी लाइकोपोडियम बहुत अच्छी मेडिसिन है। उन्हें थोड़ा पेनफुल यूरिन भी होता है।
- किसी-किसी बच्चे में जुकाम की भी शिकायत ज्यादा होती है दिन में तो ठीक रहेंगे लेकिन यह रात में जब वह सो रहे होते है तो उनका नाक बंद हो जाता है और वह मुंह से सांस लेने लगते है। इस कारण वह रात में अचानक जग जाते हैं तो इसके लिए भी लाइकोपोडियम बहुत अच्छी मेडिसिन है।
- यह निमोनिया की भी बहुत अच्छी दवा है। अगर पर्टिकुलर राइट साइड का निमोनिया है तब तो इसका प्रभाव और भी अच्छा होता है।
शाम को 4 बजे से रात के 8 बजे बीच जो रोग बढ़ता है :-
अगर किसी को कोई भी बीमारी या कोई भी विकार है जो शाम को 4:00 बजे से रात के 8:00 बजे के बिच उस बीमारी का प्रभाव बढ़ जाता है। उनके लिए लाइकोपोडियम बहुत ही अच्छी दवा है।
महिलाओ एवं पुरुषो के यौन सम्बंधित रोगों में लाभदायक –
महिलाएं
- महिलाएं जिनकी उम्र 17 से 18 वर्ष हो गई है लेकिन उनकी माहवारी अभी तक शुरू नहीं हुआ है उनके लिए लाभकारी है यह जो लड़कियां होती है।
- ये दुबली पतली उनके गाल पिचके हुए और शारीरिक रूप से कमजोर होती है। उनके शरीर के अंग सही से विकसित नहीं हुए होते है।
- जिन महिलाओं की उम्र थोड़ा ज्यादा है। और उनके वैजाइना में थोड़ा सा ड्राई पर रहता है। सुखा सुखा रहता है जिस कारण उन्हें कभी-कभी दर्द भी होने लगता है उनके लिए बहुत अच्छी मेडिसिन है।
यौन रोगों में होने वाले सम्बंधित बैक्टीरिया से संक्रमण में बहुत Azithromycin लाभकारी दवा है ।
पुरुष
- पुरुषों के लिए भी यह एक खास दवा है जो स्वप्नदोष, शीघ्रपतन संबंधी बीमारियों में बहुत प्रभावी है।
- पुरुषों में उनके कम कन्फेशंस को बढ़ाता है। अगर बॉडी पार्ट्स अगर सही से विकसित नहीं हो पा रहे हैं तो इसके लिए भी यह दवा लाभकारी है।
- जिनकी हस्तमैथुन करने की आदत रही है और ज्यादा उम्र होने के बाद शादी होने के कारण यौन सम्बन्धी समस्या है तो उनके लिए भी अच्छी दवा है।
- अगर किसी व्यक्ति ने अधिक मात्रा में तम्बाकू गुटका सिगरेट इत्यादि किसी भी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन किया है। जिससे नपुसंकता, शीघ्रपतन, स्वप्नदोष आदि समस्याए हुई है, तो इसमें Caladium seguinum बहुत अच्छा काम करती है।
सर दर्द को ठीक करता है
- किसी किसी रोगी को ये लगता है कि उसका सिर जकड़ा हुआ है जैसे उसने कोई टाइट कैप पहन रखी हो, जबकि उसने कुछ नहीं पहन रखा होगा। ऐसी समस्या में यह दवा लाभकारी है।
- किसी पेशेंट के सिर का दर्द दाये से शुरू होगा और फिर बाये तरफ होने लगेगा इसमें भी लाभकारी है।
- अगर रोगी को उसके सिर में किल धंसने जैसा दर्द होता है, और सिर के बायीं हिस्से में दर्द होता है तो इस रोग के लिए थूजा बहुत अच्छी दवा है।
Lycopodium 30CH कि खुराक ( Dosage of Lycopodium 30CH )
- सबसे पहले Lycopodium 30 CH (POTENCY) का प्रयोग करना चाहिए, अगर नहीं आराम मिले तो Lycopodium 200 CH का उपयोग कर सकते है।
- Lycopodium 30 CH या Lycopodium 200 CH – इसे दिन में 2 बार 2 बूंद 15 दिन तक ले सकते है अगर ज्यादा प्रयोग करना है तो किसी चिकित्सक से परामर्श ले लेना चाहिए।
Lycopodium 200 Uses In Hindi
- होमियोपैथी में 30 CH, 200 CH, 1M, 10M इत्यादि ये सब दवा कि पोटेंसी अर्थात पॉवर होती है।
- अगर किसी मरीज को Lycopodium 30 CH का प्रभाव नहीं होता है तो वह Lycopodium 200 CH का प्रयोग कर सकता है। परन्तु बेहतर यही होता है कि पहले आप कम पोटेंसी में दवा का इस्तेमाल करें।
Lycopodium Clavatum Q uses in Hindi
अगर आपकी बीमारी बहुत दिनों से है तो आपको Lycopodium के मदर टिंचर अर्थात Lycopodium Clavatum Q का प्रयोग कर सकते है, क्योकि असाध्य रोगों के इलाज में किसी भी दवा के मदर टिंचर का इस्तेमाल ज्यादा होता है।
सावधानियां
- इस दवा को बार-बार रिपीट नहीं करना है self-medication ज्यादा समय तक नहीं करना है।
- इस दवा का प्रयोग लम्बे समय तक नहीं किया जाता है क्योकी इसका प्रभाव लम्बे समय तक शरीर में रहता है।
- अगर समस्या ठीक नहीं हो रही है तो चिकित्सक का परामर्श अवश्य ले।
Sir , mere 30 baal safed ho Gaye hai or meri age 20 year hai muje please koi medicine batao